संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत, हत्या का आरोप
हमीरपुर : बदनपुरा गांव में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।क्षेत्र के बदनपुरा गांव निवासी अर्जुन सिंह श्रीवास ने बताया कि रविवार रात को उनकी पत्नी दीपा (36) को अचानक पेट दर्द होने लगा। इसके बाद उल्टी-दस्त शुरू हो गए।मायके वालों ने जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, पति का कहना है कि पेट दर्द, उल्टी व दस्त से मौत हुई है।
क्षेत्र के बदनपुरा गांव निवासी अर्जुन सिंह श्रीवास ने बताया कि रविवार रात को उनकी पत्नी दीपा (36) को अचानक पेट दर्द होने लगा। इसके बाद उल्टी-दस्त शुरू हो गए। गांव के डॉक्टर से दवा लेकर खिला दी। सुबह हालत बिगड़ने पर सीएचसी ले गए। जहां डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उसके बेटे मोहित कुमार व आर्यन का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल उमेश कुमार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच व कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मृतका के पिता झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना अंतर्गत खंगर्रा गांव निवासी कालका प्रसाद ने बताया कि बेटी के ससुर मलखान अपनी सारी जमीन छोटे बेटे को देना चाहते थे। उनकी बेटी दीपा इस निर्णय का विरोध कर रही थी। इसी वजह से घर में दो दिनों से झगड़ा हो रहा था। आरोप लगाया कि रविवार रात ससुराल वालों ने जहर देकर गला घोंटकर बेटी हत्या कर दी। मृतका अपने पति के साथ नगर में मजदूरी करती थी।
उधर, सोमवार शाम सवा पांच मायके पक्ष की महिलाओं ने पोस्टमार्टम हाउस के सामने राठ पनवाड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल उमेश कुमार सिंह ने समझा बुझाकर सड़क से महिलाओं को हटाया।
कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। महिलाएं ससुरालियों पर कार्रवाई और मृतका के दोनों बच्चों को जमीन में हिस्सा देने की मांग कर रहे थीं।
कोई टिप्पणी नहीं