78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में पंजाब सरकार द्वारा अर्चिता महाजन को डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर ने सम्मानित किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में पंजाब सरकार द्वारा अर्चिता महाजन को डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर ने सम्मानित किया

78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में पंजाब सरकार द्वारा अर्चिता महाजन को डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर ने सम्मानित किया

करोना काल से ही डाइट और योगा टिप्स के लगभग 26000हेल्थ आर्टिकल्स लिखकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई




( बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर ) 

आज 78 में स्वतंत्रता दिवस समारोह में पंजाब सरकार द्वारा  अर्चिता महाजन को डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर ने सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  अर्चिता महाजन को गवर्नमेंट कॉलेज गुरदासपुर में डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर द्वारा करोना काल में दी गई सेवाओं के कारण सम्मानित किया गया। डाइटिशियन अर्चिता महाजन ने बताया कि कोरोना काल में हैल्थआर्टिकल के जरिए लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने और कोरोना से बचने के उपाय बताने के लिए सम्मानित किया गया जिन्हें हमारे ही समाचारपत्र  के जरिए आम लोगों तक पहुंचाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य संपादक ने नि:स्वार्थ लोक सेवा में सहयोग दिया। अचिंता महाजन ने कोरोना काल में हैल्थ आर्टिकल लिखकर लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने और कोरोना से बचने के उपायों के बारे में योगा डाइट प्लान और होम्योपैथी दवाइयों की जानकारी दी। इसके साथ-साथ कोरोना के कारण शरीर में आए आफ्टर इफैक्ट्स को जड़ी-बूटियों द्वारा कैसे सही किया जाए, इसकी जानकारी दी। अर्चिता महाजन के हैल्थ आर्टिकल पढ़कर लोगों को बहुत फायदा मिला जिसकी सहायता से लोगों ने घर पर ही रहकर छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज खुद कर लिया जिससे वे हॉस्पिटल की भीड़ में जाने से बचे रहे क्योंकि उस समय यदि लोग अपने घर पर बैठकर घरेलू जड़ी-बूटी से इलाज न कर पाते तो हॉस्पिटल में भीड़ भर जानी थी और यह भी संभव था कि लोग हॉस्पिटल से घर पर कोरोना के सिंप्टम्स लेकर आ जाते। जिसके चलते महामारी के फैलने का खतरा ज्यादा था। हमारे ही न्यूज पेपर द्वारा ही सारे आर्टिकल उन दिनों प्रकाशित हुए जिनसे लोगों ने लाभ लिया। अचिंता महाजन जोकि डायटिशिन न्यूट्रिशन चाइल्ड केयर और होम्योपैथी फार्मासिस्ट और ट्रेंड योग टीचर भी हैं। इन्होंने कोरोना के दूसरे दौर में लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित किया। लोगों के मन में वैक्सीन के प्रति जो शंकाएं थी, उनको दूर किया, पहली और दूसरी वैक्सीन के बाद तीसरी और सुपरडोज के लिए भी प्रेरित किया।करोना काल से ही डाइट और योगा टिप्स के लगभग 26000हेल्थ आर्टिकल्स लिखकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं