बटाला के नए एस एस एस पी सोहेल कासिम ने चार्ज संभाला - Smachar

Header Ads

Breaking News

बटाला के नए एस एस एस पी सोहेल कासिम ने चार्ज संभाला

 बटाला के नए एस एस एस पी सोहेल कासिम ने चार्ज संभाला


बटाला के नवनियुक्त एस एस पी सोहेल कासिम परेड से सलामी लेते हुए

 


( बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव  नैयर,चरण सिंह ) 

पंजाब सरकार द्वारा पुलिस विभाग में भारी फेर बदल किया पुलिस विभाग द्वारा 28 के करीब आईपीएस पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया इसी दौरान बटाला की एसपी मैडम अश्विनी गोटयाल के बदलने के बाद बटाला के नए एस एस एस पी सोहेल कासिम ने चार्ज संभाल लिया है इससे पहले एसपी कार्यालय में पंजाब पुलिस की टुकड़ी द्वारा एस एस पी सुहेल कासिम को सलामी दी कार्यक्रम दौरान के तुरंत बाद एसएस पी द्वारा चार्ज संभाला गया इसके उपरांत एस एसपी द्वारा पुलिस अधिकारियों की मीटिंग बुलाने का निर्णय लिया उल्लेखनीय है कि एस एस पी सोहेल कासिम पठानकोट से बदलकर बटाला पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया । इस अवसर पर एस एस पी ने कहा कि बटाला शहर की कानून व्यवस्था हर हालत में  कॉइम रखी जाएगी आपराधिक शवी वालो को किसी भी हालत में रियात नहीं ‌ किया जाएगा एस एस पी ने आगे कहा कि पुलिस जनता से सहयोग की अपील करती है ।


कोई टिप्पणी नहीं