जखाड़ा के लोगों ने बिभाग को दी चेताबनी,
जखाड़ा के लोगों ने बिभाग को दी चेताबनी,
पानी की समस्या का हल न हुआ तो कार्यलय में लगाएंगे ताला
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
क्षेत्र की पँचायत जखाड़ा के लोगों ने मंगलवार को जखाड़ा में मीडिया के माध्यम से जलशक्ति विभाग को चेतावनी दी है कि हर उनके क्षेत्र में चल रही पानी की समस्या का जल्द समाधान नही हुआ तो मजबूरन उन्हें विभागीय कार्यलय पर जाकर ताला लगाना पड़ेगा ।
इस दौरान जानकारी देते हुए स्थानीय दिलाबर सिंह व मिस्टर उत्तम ने बताया उनके जहां करीब डेढ सौ घरों में पिछले करीब 15 दिन से पानी की किल्लत चल रही है ।
बताया समस्या के समाधान के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के आगे गुहार लगाई गई लेकिन कोई हल न हुआ ।
कहा कई बार विभाग द्बारा दी जाने बाली पानी की सप्लाई भी शुध्द नही होती है ।
उंन्होने विभाग से अपील करने के साथ -साथ चेताबनी भी दी है कि अगर जल्द उनकी पानी की समस्या का स्थाई समाधान नही किया तो कार्यलय में ताला लगाया जाएगा ।
वहीं इस पर जब विभागीय सहायक अभियंता अमित रंधावा के साथ बात की तो उन्होंने कहा जल्द ही उक्त क्षेत्र के लोगों की की पेयजल समस्या का समाधान कर दिया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं