कोटला अनियंत्रित ट्रैक्टर गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

कोटला अनियंत्रित ट्रैक्टर गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत

कोटला अनियंत्रित ट्रैक्टर गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत

पुलिस चौकी कोटला के तहत भाली में एक बड़ा हादसा पेश आया है। हादसे में एक ट्रैक्टर पलट कर गहरी खाई में गिर गया जिससे चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुनीत 27 वर्षीय उर्फ़ शम्मी निवासी गांव सिंयूह के रूप में हुई है। मृतक अपने पीछे 4 साल का बेटा व पत्नी को छोड़ गया है।   आपको बता दें कि बुधवार शाम करीबन साढ़े 5 बजे भाली के समीप मोड़ कोटला की तरफ जा रहा है ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जिसमें चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायलावस्था में शाहपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत को गम्भीर देखते हुए वहां से टांडा रैफर कर दिया।

जहां डॉक्टरों ने ट्रैक्टर चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मौका पर पहुंच कर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।  

कोई टिप्पणी नहीं