शिमला कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत तीन घायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिमला कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत तीन घायल

शिमला कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत तीन घायल

( शिमला: गायत्री गर्ग )

 शाम के समय एक कार HP 06B 5061 जो कि शोली से गडासू की और जा रही थी गडासू जीरो प्वाइंट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमे कि 5 लोग सवार थे सूचना के अनुसार 2 लोगों की मृत्यु हो गई है व 3 लोग घायल है जिन्हे कि उपचार हेतु बेलू हस्पताल ले जाया गया है

1 प्रदीप पुत्र राधा सिंह ग्राम नॉटी डाक घर शोली तहसील ननखड़ी 

2 लोकेश पुत्र प्रताप ग्राम नाटी डाक घर शोली तहसील ननखड़ी 

3 कपिल पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव नोटी डाक घर शोली तहसील ननखरी घायल हुए है


4 भजन लाल पुत्र शेर सिंह निवासी गांव नोटी डाक घर शोली तहसील ननखड़ी 

5 देवराज पुत्र कमलानंद गांव व डाकघर धनावली तहसील ननखड़ी को मृत बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं