तकलेच क्षेत्र में बादल फटने की सूचना,एसडीएम रामपुर के नेतृत्व में टीम मौके के लिए रवाना - Smachar

Header Ads

Breaking News

तकलेच क्षेत्र में बादल फटने की सूचना,एसडीएम रामपुर के नेतृत्व में टीम मौके के लिए रवाना

तकलेच क्षेत्र में बादल फटने की सूचना,एसडीएम रामपुर के नेतृत्व में टीम मौके के लिए रवाना


( शिमला गायत्री गर्ग ) 

कल रात रामपुर के तकलेच क्षेत्र में देर शाम को बादल फटने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही सूचना प्राप्त हुई उसके बाद एस डी एम रामपुर निशांत तोमर की अगुवाई में टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया है । अभी तक कोई जान माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है । लेकिन तकलेच क्षेत्र में एक जगह से करीब 30 मीटर सड़क के टूटने की सूचना मिली है। इसके अलावा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

उपायुक्त ने बताया मौके के लिए भेजी गई टीम के डीएसपी रामपुर, नायब तहसीलदार, फील्ड स्टाफ, पुलिस कर्मी शामिल है। मौके से सूचना प्राप्त होने के बार ही आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं