हिमाचल में तबाही के बीच जयराम ठाकुर पीएम मोदी से मिले, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल में तबाही के बीच जयराम ठाकुर पीएम मोदी से मिले, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी से मिलकर तीसरी बार देश का नेतृत्व करने के लिए बधाई दी। 

मैंने प्रधानमंत्री जी को हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी की पूरी जानकारी दी। 



प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी ने इस त्रासदी से निपटने में हिमाचल प्रदेश का सहयोग करने का पूरा भरोसा देते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ़ समेत अन्य केंद्रीय बलों को लगाया गया है। त्रासदी से निपटने के लिए भविष्य में जिस भी संसाधन की आवश्यकता होगी  वह भी तत्काल उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रधानमंत्री महोदय ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों से भी राहत और बचाव कार्य में जुटकर 

प्रभावितों की हर संभव मदद करने का आह्वान किया। जयराम ठाकुर ने आपदा राहत और बचाव कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश को सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

कोई टिप्पणी नहीं