फतेहपुर के इन क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी
फतेहपुर के इन क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
विद्युत उपकेंद्र फतेहपुर में 33/ 11 के वी में पुराने ट्रांसफार्मर को बदलने व उसकी जगह नया ट्रांसफार्मर रखने के कारण 3 अगस्त को 11 के वी फीडर पल्ली, धमेटा, फतेहपुर,सिहाल, हौरी देवी सहित रैहन सब स्टेशन के अधीन 11 केवी फीडर रैहन,दीणी,खेहर, गोलवां,छत्र, राजा का तालाब व आसपास के क्षेत्रों में 3 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता ई० रोहित भाटिया ने दी।विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं