दो शव हुए बरामद,डकोलढ के पास मिले शव - Smachar

Header Ads

Breaking News

दो शव हुए बरामद,डकोलढ के पास मिले शव

दो शव हुए बरामद,डकोलढ के पास मिले शव 


समेज त्रासदी के बाद से चल रहे सर्च ऑपरेशन के पांचवे दिन आज घटना स्थल से करीब 14 किलोमीटर दूर नोगली से पीछे डकोलढ में दो शव सतलुज के किनारे बरामद हुए है। दोनों शव पुरुषों के हैं।  

यह जानकारी उपायुक्त अनुपम कश्यप ने दी । उन्होंने कहा कि दोनों शव काफी क्षत-विक्षत हालात में है। चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही है। कुल्लू प्रशासन को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई है। 

सर्च ऑपरेशन तीव्र गति से चला हुआ है। घटना स्थल पर रविवार को 40 फीसदी मलबे का निरीक्षण सर्च टीम ने कर लिया है। 8 एलएनटी मशीनों से सर्च ऑपरेशन में मदद ली जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं