एनएसआईसी मण्डी द्वारा बटवाड़ा गाँव में एनटीपीसी प्रायोजित प्रशिक्षण शुरू - Smachar

Header Ads

Breaking News

एनएसआईसी मण्डी द्वारा बटवाड़ा गाँव में एनटीपीसी प्रायोजित प्रशिक्षण शुरू

 एनएसआईसी मण्डी द्वारा बटवाड़ा गाँव में एनटीपीसी प्रायोजित प्रशिक्षण शुरू


मंडी  भारत सरकार के उपक्रम एनटीपीसी कोलडैम और राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) मण्डी मिलकर ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में प्रयासरत हैं। एनटीपीसी कोलडैम द्वारा सामुदायिक विकास कार्यों के अंतर्गत एनएसआईसी मण्डी के माध्यम से बटवाड़ा गाँव में 25 महिलाओं को “ड्रैस मैकिंग” का 6 माह के नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कोल डैम परियोजना सहायक महाप्रबंधक सुगाता दास और एनएसआईसी मुख्य प्रबंधक प्रदीप कुमार द्वारा किया गया। सुगाता दास ने बताया कि एनटीपीसी सामुदायिक विकास कार्यों के अंतर्गत परियोजना प्रभावित गाँव के लोगों को विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण एनएसआईसी मण्डी के माध्यम से प्रदान कर रहा है जो लोगों को आत्मनिर्भर बनने व उनकी आजीविका बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इसे नारी शशक्तिकरण की ओर उठा एक महत्वपूर्ण कदम भी बताया। एनएसआईसी मण्डी द्वारा बटवाड़ा गाँव में ही ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया गया है ताकि महिलाओं को प्रशिक्षण में आसानी हो। इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण संबंधित सामान व सामग्री प्रशिक्षुओं को नि:शुल्क प्रदान की जाएगा। एनएसआईसी मुख्य प्रबंधक प्रदीप कुमार ने लोगों से आग्रह किया कि वे इन प्रशिक्षणों का अधिक से अधिक लाभ उठायें और स्वरोजगार अपनाकर अपना व्यवसाय शुरू करें। कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी वरिष्ट प्रबंधक अंजुला अग्रवाल, सहायक प्रबंधक पुरन सिंह, एनएसआईसी प्रबंधक लोकेश भाटिया सहप्रबंधक मुकेश गर्ग एंव समन्वयक विनय कुमार, प्रशिक्षक प्रियंका शर्मा, प्रधान निशा शर्मा और अन्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं