पीएम श्री योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में 180 स्कूलों को चुना गया है : इन्दु बाला गोस्वामी - Smachar

Header Ads

Breaking News

पीएम श्री योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में 180 स्कूलों को चुना गया है : इन्दु बाला गोस्वामी

 पीएम श्री योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में 180 स्कूलों को चुना गया है : इन्दु बाला गोस्वामी




प्रधानमंत्री स्कूल्ज फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में 180 स्कूलों को चुना गया है। यह जानकारी केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयन्त चौधरी ने राज्य सभा सांसद इन्दु बाला गोस्वामी को संसद में दी।

उन्होंने बताया की इनमे से 56 प्राइमरी स्कूल, 5 सेकेंडरी स्कूल और 119 सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं। जिनका चयन केन्द्रीय सरकार /राज्य सरकार और सरकारी संसथानो द्वारा चलाये गए स्कूलों में से किया गया हैं।

उन्होंने बताया की इन स्कूलों में अति आधुनिक स्टेट ऑफ़ आर्ट सुविधाएँ विकसित की जाएँगी ताकि यह स्कूल राज्य के बाकि शिक्षण संस्थानों के लिए एक मॉडल के रूप में कार्य कर सकें।

उन्होंने बताया की इन स्कूलों के स्थापना के लिए कैबिनेट ने सात सितम्बर 2022 को मंजूरी प्रदान की है। नेशनल एजुकेशन पालिसी 2022 के अन्तर्गत चलाये जाने बाले इन स्कूलों में ढांचागत सुविधाएँ विकसित की जाएँगी। उन्होंने बताया की देश भर में ऐसे 14500 पी एम श्री स्कूल खोले जायेंगे।

केन्द्रीय सड़क परिवहन और हाइवेज मन्त्री नितिन गडकरी ने राज्य सभा सांसद इन्दु बाला गोस्वामी को संसद में बताया की सिरमौर जिला के काला अम्ब ---पौंटा साहिब को चार लेन में बदलने के लिए डी पी आर तैयार की जा रही हैं। उन्होंने बताया की इस सड़क को फोर लेन में अपग्रेड करने के बारे में निर्णय फिजिबिलिटी, संसाधनों की उपलब्ध्ता, निर्माण लागत, सड़क की लम्बाई आदि बिभिन्न घटकों के आधार पर की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं