सरकाघाट में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस - Smachar

Header Ads

Breaking News

सरकाघाट में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

 सरकाघाट में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस ।




सरकाघाट : उपमंडल स्तरीय स्वतन्त्रता  दिवस  समारोह हर वर्ष की भांति  रावमापा (बाल)  सरकाघाट के  प्रांगण में धूमधाम से  मनाया जाएगा । यह जानकारी एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा  ने स्वतन्त्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम आफिस में आयोजित  बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । एसडीएम स्वाति डोगरा  ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण होगा तथा पुलिस, होमगार्ड  व स्कूल, कालेज की एनसीसी  ,एनएसएस, स्काउट एंड गाइड की  टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत  किया  जाएगा  व उनके द्वारा  सलामी  ली जाएगी । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर  शैक्षणिक संस्थानों के विधार्थियों  द्वारा देश भक्ति से  ओतप्रोत  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया  जाएगा । स्वाति डोगरा  ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों  व अन्य सभी लोगों   से अपना  सकारात्मक  सहयोग प्रदान करने को कहा । उन्होंने आयोजन को लेकर  आवश्यक  दिशा निर्देश भी दिए । इस अवसर पर  तहसीलदार सरकाघाट मुनीश कुमार, नायब तहसीलदार धीरज, बीडीओ  विवेक  पाल, एसएचओ रजनीश ,एसडीओ एस के गुप्ता व संतोष पाठक, प्रधानाचार्य रावमापा (बाल) सुरेश पठानिया, प्रधानाचार्य रावमापा (कन्या)अविनाश  ठाकुर , अधीक्षक  सुरेन्द्र कुमार,पर्यवेक्षक अनिल ठाकुर सहित  विभिन्न  विभागों के अधिकारी  व अन्य प्रतिष्ठानों के  प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं