चेकडैम में नहाते समय तेज बहाव में डूबे तीन दोस्तों में से एक की हुई मौत
चेकडैम में नहाते समय तेज बहाव में डूबे तीन दोस्तों में से एक की हुई मौत
हमीरपुर के कुसमरा गांव में चेकडैम में नहाते समय तीन दोस्त डूबते हुए चिल्लाने लगे । जिनके चिल्लाने की आवाज सुनकर खेत में जोताई कर रहे किसान चंद्रभान ने आवाज सुनी तो दौड़कर दो दोस्तों को बचाकर बाहर निकाला। इसी दौरान तेज बहाव के चलते एक डूब गया। डूबे हुए युवक की पहचान कुसमरा गांव निवासी राहुल 18 वर्षीय व बाहर निकाले दो दोस्तों की पहचान उज्जवल 16 वर्षीय पुत्र संजय व कृष्णा 16 वर्षीय पुत्र पंकज द्विवेदी के रूप में हुई है ।
किसान की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व कुरारा पुलिस ने करीब तीन घंटे बाद राहुल को खोज लिया और उसे बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह घटना रविवार की बताई जा रही है।
परिजनों के अनुसार मृतक राहुल तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। राहुल के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। मां गांव के विद्यालय में खाना बनाकर परिवार का भरण पोषण करती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं