ज्वाली नाबालिगा से साथ छेड़छाड़ करने पर पॉस्को एक्ट का मामला दर्ज, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
ज्वाली नाबालिगा से साथ छेड़छाड़ करने पर पॉस्को एक्ट का मामला दर्ज, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
फतेहपुर वलजीत ठाकुर
पुलिस थाना ज्वाली में एक व्यक्ति द्वारा आठ साल की नाबालिगा के साथ छेड़छाड़ करने पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सांय एक व्यक्ति अपने पड़ोस की आठ साल की नाबालिगा को बहला-फुसला कर अपने कमरे में ले गया तथा उसके साथ अश्लील हरकतें की। नाबालिगा ने इस बारे अपनी मां को बताया तो मां ने इसकी शिकायत पुलिस थाना ज्वाली में दर्ज करवाई। शिकायत मिलने के उपरांत पुलिस ने नाबालिगा के बयान भी कलमबद्ध किए और बयानों के आधार पर पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी वीरी सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त मामले में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं