सरकार,प्रशासन व विभाग एक साल से क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को ठीक करने में विफल।
सरकार,प्रशासन व विभाग एक साल से क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को ठीक करने में विफल।
32 मील से सोलधा त्रिलोकपुर सड़क मार्ग का कनेक्शन टूटा।
ज्वाली : जनक पटियाल /
स्कूली बच्चे,शिक्षक,कामगार पैदल सफर कर पहुँच रहे 32 मील।
लोगों ने किया रोष प्रदर्शन।
बोले,जल्द सड़क मार्ग बहाल न हुआ तो करेंगे एनएच जाम
पठानकोट मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर 32 मील के समीप फोरलेन कार्य के चलते एक वर्ष पहले 32 मील -सोलधा-त्रिलोकपुर-कोटला सड़क मार्ग का एक हिस्सा गिर गया था। जिसे विभाग द्वारा मिट्टी डाल कर चलाया गया था लेकिन इस वर्ष बरसात के चलते मिट्टी भ जाने से सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।जिससे स्कूली बच्चों,ड्यूटी पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब स्कूली बच्चे कई मील पैदल चलकर 32 मील पहुंच रहे हैं तब जाकर कहीं बस ले रहे है। वहीं बाइक सवार थोड़ी से जगह में जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे है।उंन्होने बताया कि दूसरा मार्ग त्रिलोकपुर से शिवमंदिर तक का वह भी फोरलेन की भेंट चढ़ गया है उस बजह से कोई बीमार को ले जाने में भी दिक्कत आ रही है अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती तो उसे भी वाया कोटला श्मशान घाट तक पहुंचाने के लिए 15 किलोमीटर का लंबा सफर करके ले जाना पड़ रहा है। उंन्होने कहा कि ये कैसा विकास हो रहा है जो आज तक एक साल हो गया हमारे सड़क मार्ग को ठीक नहीं किया जा रहा । उंन्होने कहा कि इस बारे में न तो विभाग न एसडीएम न सरकार के मंत्री ध्यान दे रहे है। आपको बता दें कि बारिश के कारण पूरी सड़क पहाड़ी से नीचे गिर गई है। वहीं आज ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर सरकार, प्रशासन, लोक निर्माण विभाग व एनएचएआई के खिलाफ रोष व्यक्त किया है वहीं ग्रामीणों में रजनीश शर्मा,राहुल खत्री उप प्रधान त्रिलोकपुर पंचायत ,विजय जामवाल,अशोक कुमार,सुभाष चंद,शिवांशु द्विवेदी,राजीव कुमार,कुशल कुमार,दिलबाग सिंह ने चेताया है कि जल्द से जल्द इस सड़क मार्ग को ठीक नहीं किया गया तो जल्द ही पठानकोट मंडी एनएच पर चक्का जाम किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रसासन की होगी।
कोई टिप्पणी नहीं