ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरमाड़ के सुघाल गांव में आज एंजल दिव्यांग आश्रम अपने नए भवन में प्रवेश कर गया है - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरमाड़ के सुघाल गांव में आज एंजल दिव्यांग आश्रम अपने नए भवन में प्रवेश कर गया है

 ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरमाड़ के सुघाल गांव में आज एंजल दिव्यांग आश्रम अपने नए भवन में प्रवेश कर गया है


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर  /

 इसका विधिवत शुभारंभ पालमपुर (कंडवाड़ी) के समाजसेवी डाक्टर राम सूद ने रिबन काट कर किया। इससे पूर्व आश्रम में वृंदावन से लाई गई राधा कृष्ण की मूर्ति की स्थापना की गई उसके उपरांत हवन, यज्ञ व भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।आपको बता दें कि आश्रम की संचालिका अलका शर्मा व सह संचालक नीरज शर्मा ने अपने दिव्यांग बेटे अयान शर्मा की प्रेरणा से आश्रम की 2018 में स्थापना की थी जोकि पहले घर की छत पर चल रहा था तथा आज अपने दिवंगत बेटे के जन्म दिन पर नए भवन में प्रवेश कर गया है ।

संचालिका अलका शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में 120 दिव्यांग बच्चे आश्रम में पंजीकृत हैं। दिव्यांग बच्चे चार बैच में आश्रम में इलाज के लिए आते हैं। यहां पढ़ाई के अलावा उनकी फिजियोथैरेपी, स्पीच थैरेपी और अन्य स्वास्थ्य हेल्प यंत्रों से उनका इलाज किया जाता है। आश्रम में अभी कुल 15 लोगों का स्टाफ बच्चों की देखभाल करता है। निकट भविष्य में कुछ बेसहारा दिव्यांग बच्चों व वृद्ध लोगों को स्थाई रूप से आश्रम में रहने की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने आश्रम के लिए नए भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की तो उनके सामने कई चुनौतियां सामने आई थी। लेकिन दिव्यांग आश्रम खोलने के उनके मजबूत इरादों को कोई भी चुनौती रोक नहीं पाई।

कोई टिप्पणी नहीं