जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते बस ठहराब देहरी के समीप पुलिस ने एक टियोटा गाड़ी से शराब की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते बस ठहराब देहरी के समीप पुलिस ने एक टियोटा गाड़ी से शराब की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
इस बारे जानकारी देते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार सुबह करीब चार बजे देहरी के समीप नाकाबंदी की हुई थी ।
इस दौरान एक टोयोटा गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई ।
जिस दौरान गाड़ी के बीच रखी हुई देसी शराब की 25 पेटी बरामद की गई ।
जिस पर पुलिस ने गाड़ी सबार छत्र बासा निवासी मुकेश व छत्र निबासी देस राज के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रबाही शुरू कर दी है ।
कोई टिप्पणी नहीं