भरमाड़ में व्यक्ति की कुएं में डूबने से हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

भरमाड़ में व्यक्ति की कुएं में डूबने से हुई मौत

भरमाड़ में व्यक्ति की कुएं में डूबने से हुई मौत 


( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र कि ग्राम पंचायत भरमाड़ में  एक व्यक्ति की कुएं में डूबने से मौत हो गई !  प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कुमार (47) वर्ष पुत्र देव राज वार्ड नं 9 पंचायत भरमाड़ के निवासी की आज सुबह कुएं में  डूबने से मौत हो गई ! उसकी पत्नी शशि वाला ने  बताया कि मेरा पति हर रोज कुएं में नहाने जाते  थे ! आज मैं सुबह घर का काम करने के बाद नरेगा में  दिहाड़ी लगाने के लिए लगभग 9 बजे घर से निकल गयी थी ! मुझे पंचायत सदस्य करनैल सिंह ने  10 बजे के करीब  फोन द्बारा सूचित किया कि आपके पति कुएं में  गिर गये ! वहां पर मौजूद एक महिला ने  बताया कि संजय कुमार कुएं से पानी निकालकर हौदी (टंकी) को भर रहा था अचानक उसका पैर फिसल गया और कुएं में  गिर गया ! महिला द्बारा शोर मचाने के बाद काफी देर बाद लोग पहुंचे तब  तक काफी देर हो चुकी थी ! इसकी सूचना पंचायत प्रधान सुशील कुमार को दी उसने इस बारे में  ज्वाली पुलिस को सूचना दी ! 

पुलिस ने  मौके पर आकर वहां पर मौजूद लोगों के सहयोग से लाश को बाहर निकाला ! संजय कुमार के परिजनों के  बयान  दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है ! पुलिस ने लाश को कब्जे में  लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया है ! भरमाड़ से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट !

कोई टिप्पणी नहीं