सर्व शिक्षा अभियान की पोल खोलता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भड़वार
सर्व शिक्षा अभियान की पोल खोलता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भड़वार
टूटे फ़ूटे तथा कीचड़ पानी से भरे 7 कमरों में चल रही क्लासें
फोरलेन की भेंट चढ़ी थी बिल्डिंग
किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहा विधालय
350 के आसपास के बच्चों का भविष्य चढ़ रहा सरकार व विभाग की अनदेखी की भेंट
प्रदेश में सरकारी स्कूलों की हालत इस समय गंभीर चिंतन का विषय है! शिक्षा के गिरते स्तर के लिए कहीं न कहीं हमारी सरकारें तथा शिक्षा विभाग भी बराबर की जिम्मेदार है! यूं तो सब पढ़ें सब बढ़े, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सर्व शिक्षा जैसे कार्यक्रम समय-समय पर सरकारों द्वारा चलाए जाते हैं! मगर जमीनी सच्चाई इन सबके विपरीत है!
हम बात कर रहे हैं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भड़वार की! जिसकी बिल्डिंग निर्माणाधीन फोरलेन की भेंट चढ़ गई और लगभग साढ़े तीन सौ विद्यार्थियों का भविष्य भी अधर में लटक गया!
स्कूल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान स्कूल की बिल्डिंग डिस्मेंटल कर दी गई! जिसके परिणामस्वरूप स्वरूप टूटी बिल्डिंग में बच्चों को बैठने तक का स्थान नहीं रहा! बची हुई टूटी बिल्डिंग में बच्चों की क्लासें, स्कूल का अन्य सामान, आफिस स्टाफ रूम, मिड-डे मील किचन ,का कार्य चलाना पड़ता है!
उन्होंने बताया कि शुरुआती बरसात में ही सभी कमरों में फोरलेन का पानी व कीचड़ भर रहा है! जिससे बच्चों को मजबूरन कीचड़ में बैठना पड़ रहा है! वहीं दूसरी तरफ एसएमसी प्रधान ने बताया कि हमारे द्वारा विभाग व सरकार के साथ पत्राचार के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है! मगर अभी तक कोई भी राहत धरातल पर नहीं पहुंच पाई है!
इस विषय पर जब नूरपुर एसडीएम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमनें मौके पर आज ही टीम भेजी है तथा साथ में फोरलेन निर्माण कंपनी को भी नाली बनाने के निर्देश दिए गए हैं! इसके अलावा स्कूल के 4 लाख रुपए जोकि ब्लाक कार्यालय में हैं उनको शीघ्र जारी करने के निर्देश भी स्थानीय BDO को दे दिए गए हैं!
दूसरी तरफ खबर लिखे जाने तक पानी की निकासी के लिए एसडीएम के आदेश पर जेसीबी मशीन के अतिरिक्त लेबर भी मौके पर काम करने के लिए पहुंच गई है तथा पानी की उचित व्यवस्था के लिए कार्य आरंभ कर दिया है!जिसके लिए स्थानीय लोगों ने एसडीएम का आभार जताया है
कोई टिप्पणी नहीं