सीएम सुक्खू रामपुर क्षेत्र का करेंगे दौरा, बादल फटने की घटना से हुए नुकसान का लेंगे जायजा
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बादल फटने की घटना से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए 2 अगस्त शुक्रवार को शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र का दौरा करेंगे।
सीएम सुक्खू ने गुरुवार ने को कहा था कि जहां बादल फटने से आवासीय क्षेत्र से 36 लोग लापता हैं और एक सड़क मार्ग भी अवरुद्ध है। मंडी जिले की पधर तहसील के टिक्कन-थालूकोट गांव में सात लोग लापता हैं।
सीएम ने कहा था कि बीते 12 घंटों में बादल फटने और भारी बारिश से एक राष्ट्रीय राजमार्ग और पांच सड़कें अवरुद्ध हैं, जबकि तीन पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। शिमला जिले के झाकड़ी का समेज क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां बादल फटने से आवासीय क्षेत्र से 36 लोग लापता हैं और एक सड़क मार्ग भी अवरुद्ध है। मंडी जिले की पधर तहसील के टिक्कन-थालूकोट गांव में सात लोग लापता हैं, जबकि दो लोगों के शव बरामद हुए हैं। वहीं, तीन घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई। आज सीएम सुक्खू रामपुर का दौरा करेंगे। बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा भी लेंगे। उन्होंने गुरुवार को शोक व्यक्त किया था। ऐसा बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री से बात की थी। इसके साथ ही अमित शाह ने भी फोन पर बात की। कल से एनडीआरफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं