पी एम श्री उत्कृष्ट बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने निरीक्षण किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

पी एम श्री उत्कृष्ट बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने निरीक्षण किया

आज पी एम उत्कृष्ट बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा में हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने निरीक्षण किया l






( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

चम्बा : उनके साथ सी पी एस आशीष बुटेल जी, सदर विधायक चंबा श्री नीरज नैय्यर व उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत जी, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्री आशीष कोहली, स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री राजेश शर्मा, व उच्च उप शिक्षा निदेशक प्यार सिंह चाडक व अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे l 

मंत्री महोदय ने विद्यालय में सभी गतिविधियों को सुचारू रूप से पाया और प्रधानाचार्य आवास स्टाफ की ओर से हो रहे गुणात्मक विकास के प्रयासों की सराहना की है, उन्होंने कहा कि यह चंबा का बहुत ही ऐतिहासिक स्कूल है, इस स्कूल ने बहुत सी महान विभूतियों को हमारे समाज के उत्थान के लिए दिया है, अतः इस पर सरकार की पहली नजर है l शिक्षा मंत्री ने यहां पर साइंस म्यूजियम, अटल टिंकरिंग लेब, हर्बल गार्डन, एन एस एस, व एन सी सी की सभी गतिविधियों की समीक्षा कर विद्यालय की सराहना की l साथ ही विद्यालय में कंप्यूटर लब में अन्य कंप्यूटर और आई टी को ओर सुदृढ कराने की बात कहीं l साथ ही विद्यालय में गुणात्मक शिक्षा के प्रयास के लिए हर संभव मदद करने की बात कही l विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र जनरोटिया की गुणात्मक शिक्षा और नामांकन बढ़ाने के लिए सराहना की l

कोई टिप्पणी नहीं