बंगाल में हुए बर्बरता में डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए विद्यार्थी परिषद आई आगे : अ.भा.वि.प.
बंगाल में हुए बर्बरता में डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए विद्यार्थी परिषद आई आगे : अ.भा.वि.प.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिमला में ममता सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा: प्रयाग
( शिमला : गायत्री गर्ग )
शिमला : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मैं आज शिमला में राजकीय कन्या महाविद्यालय वह संजौली महाविद्यालय के अंदर बंगाल में हुई एक डॉक्टर के साथ बर्बरता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है | इसी के चलते शिमला में राजकीय कन्या महाविद्यालय और संजौली महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद ने आज डाक्टर को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज को बुलंद किया वह ममता की भ्रष्ट वह संवेदनहीन सरकार के खिलाफ यूवाओ / विद्यार्थियों को एक जुट हो कर बंगाल में महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने का आवाहन किया | हम सभी को ज्ञात है कि, पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना सामने आई है।
पश्चिम बंगाल गत अनेकों माह से महिला सुरक्षा से संबंधित घटनाएं हो रही है। ऐसे दुष्कर्मों में संलिप्त लोगों को बचाने का प्रयास पश्चिम बंगाल की ममता सरकार कर रही है। टीएमसी के गुंडों द्वारा भी ऐसे अनेकों दुष्कर्म पूर्व में किए गए परंतु उनके विरुद्ध में कोई भी कार्यवाही ममता सरकार द्वारा नही की गई। बंगाल में हो रही यह घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली है। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए आज ही के दिन विद्यार्थी परिषद ने पूरे हिमाचल के साथ साथ पूरे भारत में हर एक इकाई स्तर पर ममता सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया है व साथ ही साथ डॉक्टर के केस की निष्पक्ष जांच की मांग की है |
विद्यार्थी परिषद का कहना है कि जिस प्रदेश को माता दुर्गा का प्रदेश माना जाता हो जिस प्रदेश को शक्ति का गढ़ माना जाता जो उस स्थान पर इसी घटनाओं का बार बार होना शर्मनाक है इससे पहले भी संदेशखाली की घटना को यह देश भुला नहीं है और एक और घटना बंगाल के साथ साथ पूरे देश को शर्मसार करने वाली है इस दुख की घड़ी में विद्यार्थी परिषद परिवार के साथ खड़ी है वह पूरे देश के युवाओं से यह आवाहन करती है कि ममता सरकार के खिलाफ एक जुट हो कर आवाज उठाई जाए ताकि बंगाल में न ऐसी घटना हो न बंगाल को शर्मसार होना पड़े |
कोई टिप्पणी नहीं