शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा महाविद्यालय पालमपुर में बीसीए प्रथम सत्र का इंडक्शन कार्यक्रम हुआ आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा महाविद्यालय पालमपुर में बीसीए प्रथम सत्र का इंडक्शन कार्यक्रम हुआ आयोजित

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के सभागार में शनिवार 10 अगस्त को बीसीए विभाग के सौजन्य से बीसीए प्रथम सत्र का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।




( पालमपुर : केवल कृष्ण )

 समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संस्थान से सेवानिवृत प्राचार्य डॉ अनिल आजाद और सेवानिवृत्त सह प्राध्यापक डॉ सुनील कटोच ने शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्रपाल ने पुष्पगुच्छ भेंट करके मुख्यातिथियों का स्वागत किया। बीसीए विभाग के समन्वयक डॉ दिवाकर ने मुख्यातिथियों का परिचय देते हुए उनकी योग्यताओं और शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मुख्यातिथि डॉ अनिल आजाद ने नवांगतुक विद्यार्थियों को कंप्यूटर कोर्स की उपयोगिता और प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्राप्त होने वाले रोजगार के लिए मार्गदर्शन किया। इन रोजगारों की प्राप्ति हेतु अतिशय मेहनत और लगन की आवश्यकता होगी। इसके साथ-साथ मोबाइल के दुष्प्रभावों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। आने वाले समय में संस्थान में छात्र हितों हेतु एमसीए डिग्री, डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मैकेनिक लर्निंग तथा डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी कोर्सेज लाने के लिए प्राचार्य महोदय से अनुग्रह किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में संस्थान से ही सेवानिवृत्त भौतिक विज्ञान के सह प्राध्यापक डॉ सुनील कटोच ने छात्रों को इंडक्शन कार्यक्रम के आयोजन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और वर्तमान समय में कंप्यूटर कोर्स की उपयोगिता पर सशक्त विचार प्रस्तुत किये। भूमंडलीकरण, प्रौद्योगिकी विकास और नित्य नवीन आधुनिक तकनीकों से समन्वित वर्तमान समय में कंप्यूटर कोर्स अनिवार्य जरूरत में तब्दील हो रहे हैं इसलिए विद्यार्थियों को इन कोर्सेस में निपुणता समय रहते प्राप्त कर लेनी चाहिए। इसके पश्चात प्राचार्य डॉ महेंद्रपाल ने मुख्यातिथियों  का कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद करते हुए प्रस्तुत आयोजन के औचित्य को सशक्त शब्दों में प्रमाणित किया और नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचाव करते हुए अधिक से अधिक पाठन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संस्थान में निरंतर गतिशील विभिन्न गतिविधियों से भी उन्हें परिचित करवाया। नए बीबीए, बीसीए  ब्लॉक में  छात्रों को प्रत्येक प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। प्राचार्य महोदय ने मुख्यातिथियों को स्मृतिचिन्ह और डॉ दिवाकर ने प्राचार्य को स्मृतिचिन्ह  भेंट करके सम्मानित किया।कार्यक्रम के अंत में डॉ दिवाकर ने मुख्यातिथियों, प्राचार्य महोदय, विभाग के प्राध्यापकों और उपस्थित छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो विपन, प्रो तनवीर और बीसीए विभाग के प्राध्यापक प्रो स्वाति सूद ,प्रो महक मेहरा ,प्रो दिशा, प्रो निधि, प्रो नितिका और मि  रिशु उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं