अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान चौगान में चल रही व्यापारिक गतिविधियां अब आगामी 13 अगस्त तक रहेंगी जारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान चौगान में चल रही व्यापारिक गतिविधियां अब आगामी 13 अगस्त तक रहेंगी जारी

अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान चौगान में चल रही व्यापारिक गतिविधियां अब आगामी 13 अगस्त तक जारी रहेंगी।




( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान चौगान में चल रही व्यापारिक गतिविधियां अब आगामी 13 अगस्त तक जारी रहेंगी। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन ने चम्बा चौगान में मिंजर मेला के उपलक्ष में चल रही व्यापारिक गतिविधियों की समय सीमा 13 अगस्त तक बढ़ा दी है। व्यापारिक गतिविधियों की समय सीमा बढ़ाने से मेले में दुकान सजाए बैठे व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान चौगान में व्यापारिक गतिविधियों की समय सीमा 9 अगस्त तक निर्धारित की गई थी। 10 अगस्त को प्रशासन की ओर से अस्थाई दुकानों में लगे बिजली के कनेक्शन कट जाने थे। जबकि 11 अगस्त तक चौगान को पूरी तरह से खाली करवाने का लक्ष्य प्रशासन की ओर से रखा गया था। लेकिन इसी बीच व्यापारियों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और तर्क दिया था कि उन्हें व्यापारिक गतिविधियों के लिए कम समय दिया गया है। लिहाजा यदि इस अवधि को बढ़ाया जाता है तो वह कुछ आजीविका जुटा सकेंगे। एसडीएम चम्बा अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने चौगान में चल रही व्यापारिक गतिविधियों की समय सीमा 13 अगस्त तक बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को प्रशासन द्वारा चौगान खाली करवा दिया जाएगा। बहरहाल, व्यापारिक गतिविधियों की अवधि बढ़ते ही चौगान में खरीददारी करने वालों की भीड़ उमड़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं