बिजली बोर्ड के जेई को अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, लिफ्ट लेने वाले ने फोड़ा सिर - Smachar

Header Ads

Breaking News

बिजली बोर्ड के जेई को अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, लिफ्ट लेने वाले ने फोड़ा सिर

बिजली बोर्ड के एक जेई को एक अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देना पड़ा महंगा,

लिफ्ट लेने बाले ने फतेहपुर में जेई का फोड़ा सिर





( फतेहपुर  : वलजीत ठाकुर )

विधुत बिभाग उपमण्डल रे में कार्यरत जेई शाम शर्मा को शुक्रवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया । जेई शाम शर्मा रे शनिवार को बताया वह बीती शाम ड्यूटी से  बाया मलहन्ता अपने मोटरसाइकिल पर सबार होकर घर आ रहा था कि भटोली के समीप एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे लिफ्ट ली । व जब फतेहपुर में मैंने उक्त व्यक्ति को उतार दिया व दुकान से सामान लेने लगा तो उक्त व्यक्ति उनकी मोटरसाईकिल को लेकर चला गया व थोड़ी दूरी पर सड़क पर खड़ा कर भाग गया । जब मैं बाहर निकला तो मोटरसाइकिल गायब पाया व आगे चलकर देखा तो मोटरसाइकल थोड़ी दूरी पर सड़क पर खड़ा मिला वही पास जमा हुए लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया मोटरसाइकिल खड़ा करने बाला व्यक्ति बो भाग रहा है । जिसे थोड़ी ही दूरी पर जाकर बस ठहराव  के समीप दबोच लिया गया व पुलिस के हबाले किया गया । उन्होंने बताया कि इसी दौरान जब उक्त व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने उसके सिर पर किसी चीज से बार कर लहूलुहान कर दिया । जिस पर उसके सिर पर 3 टांके लगे हैं । उन्होंने  पुलिस प्रशासन से अपील की है कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाही की जाये | कहा जांच की जाए कि उक्त व्यक्ति कहां का है व क्षेत्र में किसने मिलने आया था ।

क्योंकि मुझे लगता है कि उक्त व्यक्ति ने कोई मेडिकल नशा किया हुआ था । उन्होंने  बाहन चालकों से भी अपील की है कि अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट न दें ।

कोई टिप्पणी नहीं