PWD विभाग द्वारा जसूर जवाली रोड पर राजा का तालाब के पास बनाई गई नालियां बनी लोगों के लिए सिरदर्द - Smachar

Header Ads

Breaking News

PWD विभाग द्वारा जसूर जवाली रोड पर राजा का तालाब के पास बनाई गई नालियां बनी लोगों के लिए सिरदर्द

PWD विभाग द्वारा जसूर जवाली रोड पर राजा का तालाब के पास बनाई गई नालियां बनी लोगों के लिए सिरदर्द





( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग  फतेहपुर के द्वारा जसूर जवाली रोड पर राजा का तालाब के पास  बनाई गई नालियां लोगों के लिए  खतरा बनकर रह गई है ।

फतेहपुर ब्लॉक की पंचायत चकवाडी के तीन दर्जन लोगों शादी लाल,जोगिंदरा देवी, सुरेश ,कुलदीप सिंह ,इंदर सिंह, सुभाष चंद्र ,सुरेंद्र सिंह, अंजलि ,अश्विनी कुमार, हंसराज चंद्र मोह, नानक चंद, साधु राम ,एम एस ,सुमन ,चंद्र मोहन मनीष कुमार, पवन कुमार , लकी ,रोहित ,संजीव कुमार, रमन कुमार, पृथ्वी चंद, नीलकमल ,कांता देवी, संजू शमशेर ,सहित, तीन दर्जन से ज्यादा लोगों ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को नूरपुर में ज्ञापन सौंप कर लोक निर्माण विभाग पर भेदभाव पूर्ण से नालियां बनाने का आरोप लगाया है।

तीन दर्जन लोगों ने शिकायत पत्र में कहा है कि विभाग ने जो नालियां बनाई है वह 6 से 7 फुट गहरी हैं तथा 6 फुट जिनकी चौड़ाई है वहां से महिलाएं बच्चों तथा अपंग लोगों को अपने घरों में जाने के लिए भी कोई भी रास्ता नहीं बचा है।

उन्होंने बताया कि विभाग ने बिना किसी डिजाइन के इन नालियों का निर्माण कर दिया गया तथा पानी की निकासी कहां होगी इसका कोई उचित प्रावधान नहीं किया गया है। 

पंचायत के लोगों का आरोप है कि विभाग ने नालें का निर्माण कर दिया है जिससे पानी के बीच गिरने से कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। पंचायत के लोगों ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं