सामाजिक विकास के लिए महिला सशक्तिकरण जरूरी : डीपीओ - Smachar

Header Ads

Breaking News

सामाजिक विकास के लिए महिला सशक्तिकरण जरूरी : डीपीओ

 सामाजिक विकास के लिए महिला सशक्तिकरण जरूरी : डीपीओ  

 जेंडर सेन्सिटिजेशन वीक पर महिलाओ को किया जागरूक



धर्मशाला :  जिला काँगड़ा में मिशन शक्ति के अंतर्गत 100 दिनों का विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत सोमवार को धर्मशाला ब्लाक की टंग पंचायत में डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एम्पोवेर्नमेंट ऑफ वीमेन काँगड़ा दवारा मिशन शक्ति के अंतर्गत जेंडर सेन्सिटिजेशन वीक पर एक दिवसीय जागरूपता शिविर लगाया गया इसमें बतौर मुख्तअतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए महिला सशक्तिकरण अत्यंत जरूरी है तथा वर्तमान समय में लैंगिक समानता को लेकर विद्यालय स्तर से लेकर ही जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा सशक्तिकरण को लेकर विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाएं भी चलाई जा रही हैं इन योजनाओं का उन्होंने विभाग के माध्यम से वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, पालना, शक्ति सदन (स्वाधार गृह) के बारे विस्तार से जानकारी भी दी इसके अलावा बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम 2006 इत्यादि के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर में पर्यवेक्षक  ललिता  देवी व् आंगनबड़ी वर्कर उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं