विधुत उपमण्डल रैहन के भिन्न -भिन्न क्षेत्रों में 12 व 13 दिसंबर को विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधुत उपमण्डल रैहन के भिन्न -भिन्न क्षेत्रों में 12 व 13 दिसंबर को विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

विधुत उपमण्डल रैहन के भिन्न -भिन्न क्षेत्रों में 12 व 13 दिसंबर को विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित,

सहायक अभियंता ने दी जानकारी




( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

आपको बता दें विधुत मण्डल फतेहपुर के तहत पड़ते उपमण्डल रैहन के भिन्न -भिन्न क्षेत्रों में 12 व 13 दिसम्बर को विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी । इस बारे में मंगलबार दोपहर बाद 2 बजे जानकारी देते हुए सहायक अभिंयता अभिजीत सिंह ने बताया उपमण्डल रैहन के तहत पड़ते दीनी व छत्र फीडर की विधुत आपूर्ति 12 दिसम्बर को बाधित रहेगी ।

जबकि फीडर रैहन,राजा का तालाब व खेहर की बिधुत आपूर्ति 13 दिसम्बर को बाधित होगी । कहा इस दौरान मुरम्मत व कंटाई छंटाई का कार्य किया जाएगा । बताया दोनों कार्य दिवस पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विधुत आपूर्ति बांधित रहेगी ।

इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की  अपील की है ।

कोई टिप्पणी नहीं