संत निरंकारी भवन सुजानपुर में सम्पन्न हुआ 8वां विशाल रक्तदान कैंप, 200 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान - Smachar

Header Ads

Breaking News

संत निरंकारी भवन सुजानपुर में सम्पन्न हुआ 8वां विशाल रक्तदान कैंप, 200 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

संत निरंकारी भवन सुजानपुर में सम्पन्न हुआ 8वां विशाल रक्तदान कैंप, 200 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान 

रक्तदान करने में नौजवान महिलाओं में भी दिखा भारी उत्साह,गदगद हुए ब्लड बैंक ने मिशन को किया थैंक्यु 


सन्त निरंकारी सत्संग भवन सुजानपुर में आयोजित रक्तदान कैंप में रक्तदाताओं के साथ मुख्य मेहमान पठानकोट जोन के जोनल इंचार्ज महात्मा मनोहर लाल शर्मा,संयोजक महात्मा कै. रविन्द्र सिंह,सुजानपुर के मुखी महात्मा जनक राज आदि


सुजानपुर (शर्मा)

निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में सन्त निरंकारी सत्संग भवन सुजानपुर में 8वां विशाल रक्तदान कैंप रविवार को सम्पन्न हुआ। निरंकारी ब्रांच सुजानपुर के मुखी महात्मा जनक राज की देखरेख में आयोजित इस कैंप में महिलाओं,पुरूषों,नौजवान श्रद्धालुओं में स्वै इच्छा से रक्तदान करने में भारी उत्साह देखने को मिला। कैंप में 300 से अधिक श्रद्धालुओं ने रक्तदान के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन करवाई थी जबकि पठानकोट ब्लड बैंक की टीम द्वारा प्रयाप्त 200 रक्त युनिट प्राप्त किए गए। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य मेहमान पठानकोट जोन के जोनल इंचार्ज महात्मा मनोहर लाल शर्मा जी ने अपने कर कमलों से किया। जबकि पठानकोट के संयोजक महात्मा कै. रविन्द्र सिंह विशेष रूप से शामिल रहे।  

जोनल इंचार्ज महात्मा मनोहर लाल शर्मा जी ने बताया कि निरंकारी मिशन द्वारा यह रक्तदान शिविर युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी के परोपकारी जीवन एवं उनकी लोक कल्याण की भावना को समर्पित है। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का संदेश “खून नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए“ को सार्थक रूप दिया था और आज वर्तमान सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज मानव को मानव हो प्यारा एक दूजे का बने सहारा को चितार्थ करते हुए निरंकारी मिशन संसार में शांति, भाईचारा व एकत्व स्थापित कर रहे हैं। इसी लड़ी में सन्त निरंकारी सत्संग भवन मुकेरियां में पहला विशाल रक्तदान कैंप आयोजित किया गया है।  

सन्त निरंकारी ब्रांच सुजानपुर के मुखी महात्मा जनक राज ने बताया कि सन्त निरंकारी सत्संग भवन मुकेरियां में पहला विशाल रक्तदान कैंप आयोजित होने पर सभी रक्तदाता श्रद्धालुओं में उत्साह देखने लायक था। जिसके चलते 200 सेवा दल जवानों सहित श्रद्धालु स्वै इच्छा से रक्तदान करने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। उन्होंने रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ,स्थानीय ब्लड बैंक डॉक्टर एवं उनकी टीम सहित रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। बताया कि संत निरंकारी मिशन द्वारा जनहित की भलाई हेतु समय-समय पर स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र, निःशुल्क नेत्र शिविर, प्राकृतिक आपदाओं आदि अनेक सेवाएं की जा रही हैं। इन सभी सेवाओं के लिए मिशन को राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर सराहा एवं सम्मानित भी किया गया है। 



कोई टिप्पणी नहीं