शिमला में एचआरटीसी चालक के साथ प्राइवेट बस चालक परिचालक द्वारा गाली गलौज और बदतमीजी - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिमला में एचआरटीसी चालक के साथ प्राइवेट बस चालक परिचालक द्वारा गाली गलौज और बदतमीजी

शिमला में एचआरटीसी चालक के साथ प्राइवेट बस चालक परिचालक द्वारा गाली गलौज और बदतमीजी..!

जान से मारने की दी धमकी..!




( शिमला : गायत्री गर्ग )

शिमला : परिचालक अमित कुमार के साथ निजी बस के चालक व परिचालक आज सुबह 10:35 पर लक्कड़ बाजार में गाली गलौज करने लगा व  जान से मारने की धमकी देने लगा | प्राइवेट बस चालक परिचालक और ऑपरेटरों  द्वारा मानवाने तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है आलम यह है कि आए दिन परिवहन कर्मचारियों  प्राइवेट बस ऑपरेटरों  द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और विभाग के उच्च अधिकारी तथा सरकार मुक्दर्शक बनकर देखती रहती है अभी ताजा मामला शिमला का है एक प्राइवेट बस के चालक परिचालक एचआरटीसी चालक को मां बहन की गालियां निकाल रहे हैं तथा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं लेकिन असहाय चालक बेचारा वीडियो बनाने के सिवाय कुछ भी नहीं कर पा रहा है |  

उन्होंने मीडिया के माध्यम से सरकार तथा प्रशासन से मांग की है की वीडियो में दिखाई दे रहे हैं दोनों प्राइवेट बस चालक परिचालक को  गिरफ्तार कर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाए |

कोई टिप्पणी नहीं