जमीनी विवाद के चलते भरमाड़ की पिंकी देवी ने आत्मदाह करने की दी चेतावनी - Smachar

Header Ads

Breaking News

जमीनी विवाद के चलते भरमाड़ की पिंकी देवी ने आत्मदाह करने की दी चेतावनी

जमीनी विवाद के चलते भरमाड़ की पिंकी देवी ने आत्मदाह करने की दी चेतावनी  




( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ के वार्ड  नं 8 की महिला पिंकी देवी पत्नी बचन लाल घर के पानी कि निकासी के लिए  लगभग 15 बर्षों से इधर उधर भटक रही है ! पिंकी देवी ने  बताया मैं घर के पानी कि निकासी के लिये लगभग 15 वर्षों से पंचायत में  धकके खा रही हूं लेकिन अभी तक कोई नयाय नहीं  मिला ! उसने बताया कि मेरे ससुर मिलखी राम और चाचा ससुर कृषण देव दोनों की मुसतरिका जमीन है जब कि चाचा ससुर ने  किनारे के जमीन को अपने कबजे में  कर लिया है  जब  हम किनारे कि जमीन मांगते है तो वह लडा़ई झगडे़ को तैयार हो जाता है ! मेरा 15 बर्षों से घर की निकासी का पानी बंद कर रखा है जब भी बारिश  होती है तो बारिश का सारा पानी मेरे आंगन में  ही खडा़ रहता है ! जिससे मेरे कचचे मकान में  सीलन शुरु हो गयी थी ! अब पिछले बर्ष फरवरी माह में  मेरी घर  के पीछे के पानी को भी रोक दिया है और रासता भी बंद  कर दिया है ! जिससे हमें आने जाने में परेशानी हो रही है !  इसकी शिकायत मैंने मुख्यमंत्री सेवा संकलप योजना (1100) पर भी काल की थी कोई भी समाधान नहीं  हुआ  ! फिर मैंने  इसकी शिकायत पंचायत प्रधान , पुलिस थाना जवाली व एस डी एम कार्यालय जवाली को भी की थी ! लेकिन पुलिस प्रशासन व पंचायत ने मौका देखा और हल किसी भी ने नहीं किया ! उसने बताया कि जब  बंद  रासते को खुलवाने के लिये प्रधान अपने पंचायत सदस्यों के साथ आया तो कृषण देव की वहू उरमिला देवी ने पंचायत प्रधान और वार्ड सदस्यों के साथ भी धकका मुक्की की ! मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिये ग्रांट आयी हुई है लेकिन रासता बंद होने के कारण समाग्री पहुंचाना बहुत मुशकिल है ! पिंकी देवी ने  बताया की मैं एक गरीब परिवार से संमबनध रखती हूं ! मेरी तीन बेटीयां है मैं  शौचालय बनाना चाहती हूं लेकिन पानी बंद होने के कारण निर्माण करना मुशकिल है ! घर में  शौचालय ना होने के कारण आज भी मेरा परिवार खुले में  शौच करने को मजबूर है ! इस समय मेरे परिवार को अपने घर तक पहुंचने के लोगों के घरो से होकर अपने घर पहुंच रहे है ! मेरी एसडीएम जवाली , डी एस पी जवाली व पंचायत प्रधान से मांग है कि बर्षों से बंद किये हुए  पानी कि निकासी व एक बर्ष से बंद  किये हुए  रासते को खुलवाया जाये ! अगर प्रशासन ने  मेरी इस समस्या का समाधान 15 दिनों के अंदर नहीं  किया तो मैं  परिवार सहित 31 दिसम्बर को  एसडीएम कार्यालय ज्वाली के प्रांगण में  आत्मदाह  करने को मजबूर हो जांऊगी ! जिसकी जिम्मेवारी एसडीएम जवाली‌,पुलिस प्रशासन व पंचायत प्रधान कि होगी ! इस बारे में जब  पंचायत प्रधान सुशील कुमार से जानना चाहा तो उसने बताया पिंकी देवी की शिकायत के आधार पर मैं  अपने  पंचायत सदस्यों के साथ मौके पर रासता खुलवाने गया था लेकिन मेरे  साथ और पंचायत सदस्यों के साथ धकका मुककी कर दी ! जिसकी शिकायत मैने पुलिस थाना जवाली कर दी है ! लेकिन अभी उन्होंने रास्ता नहीं  खोला है ! मैं अभी राजस्थान में  हूं ! दोवारा फिर रासता खुलवाने कि कोशिश करेंगे अगर नहीं  माने तो इस मामले को एस डी एम जवाली के पास भेज दिया जायेगा ! पंचायत उपप्रधान रवि कुमार  महंत से जब  इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया पंचायत जब मौके पर जाती है रास्ता खुलवाने के लिये वह पंचायत  के साथ धकका मुक्की कर देते है और मानते भी नहीं  है ! पता चला है कि अभी भी रासता बंद है इस केस को आगे प्रेषित कर दिया जायेगा ! पचायत सदस्य पवन कुमार से जानना चाहा तो उन्होंने  बताया कि पिंकी देवी घर की निकासी का पानी 15 बर्षों से बंद किया हुया है और रासता एक साल से बंद किया हुया है ! मैं  कई बार बोल चुका हूं कि पानी की निकासी और बंद रासते को खोल दो लेकिन वो किसी की भी नहीं  मानता है ! इस बारे जब  पुलिस थाना जवाली के थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल से‌ जानना चाहा तो उनहोने बताया कि अभी थाने से बाहर हूं !  आप पुलिस थाना से जानकारी ले सकते हे ! जब  थाना जवाली से जानना चाहा तो उन्होंने  बताया चैक कर लेते है  कि रास्ते बंद का क्या कारण है !     

कोई टिप्पणी नहीं