जवाली की पँचायत बनोली के भरमाड़ में हुआ मर्डर
जवाली की पँचायत बनोली के भरमाड़ में हुआ मर्डर, आरोपी चढ़ा पुलिस ने हत्थे
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें पुलिस थाना जवाली के तहत पड़ती पँचायत बनोली के गांव भरमाड़ में सोमवार सुबह करीब चार बजे एक स्थानीय व्यक्ति का मर्डर हो जाने की जानकारी मिली है । जिस पर पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाही करते हुए आरोपी को दबोच लिया है । मिली जानकारी अनुसार स्थानीय रछपाल सिंह उर्फ पालु करीब 44 वर्षीय पुत्र मुंशी राम निवासी बनोली बीती रात नजदीक ही के गाँव भरमाड़ में नुआला देखने गया था । जहां पर सोमवार सुबह करीब चार बजे उक्त गाँव के एक युवक ने तेजधार हथियार से उस पर बार कर दिया । जिसे तुरन्त समीप के निजी अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । तो वहीं बार करने वाला युवक वहां से भाग निकला जिसे पुलिस द्वारा बेही पठियार क्षेत्र से पकड़ लिया गया है । जानकारी देते सहायक पुलिस अधीक्षक धर्म चन्द वर्मा ने बताया पुलिस ने जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी करनैल सिंह उर्फ शुनका करीब 46 वर्षीय पुत्र साली राम को भी दबोच लिया है । व आगे की कार्रवाही जारी है ।
बताया जा रहा है मृतक की 3 छोटी -छोटी बच्चियां हैं। पँचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देते हुए पीड़ित परिवार को न्याय की अपील की है ।
कोई टिप्पणी नहीं