फतेहपुर ग्राम पंचायत लाड़थ के वरोह निवासी राकेश कुमार की सोमवार को हुई मृत्यु - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर ग्राम पंचायत लाड़थ के वरोह निवासी राकेश कुमार की सोमवार को हुई मृत्यु

 फतेहपुर ग्राम पंचायत लाड़थ के वरोह निवासी राकेश कुमार की सोमवार को हुई 


फतेहपुर बिधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लाड़थ के वरोह निवासी राकेश कुमार की सोमवार को हुई मृत्यु पर परिवारजनों ने सवालिया निशान खड़े किए हैं।मिली जानकारी के अनुसार वरोह निवासी राकेश कुमार उम्र लगभग 52 वर्ष लगभग बीस वर्षों से गुरदासपुर पंजाब में एक बेकरी पर काम करता था। राकेश कुमार के 19 वर्षीय बेटे अनमोल शर्मा का कहना है कि बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे बेकरी से फोन आया कि राकेश कुमार रात से शराब पी रहा है।और कहा कि उसे यहां से ले जाओ।परन्तु उन्होंने माली हालत की बात कहकर राकेश कुमार को लाने में असमर्थता जाहिर की।और कहा कि आप खुद्द उन्हें घर पर छोड़ जाओ।इस दौरान बुधवार को सुबह 11 बजे एक एंबुलेंस के माध्यम से उनके पिता राकेश कुमार और उसकी माता जिसकी मानसिक हालत अच्छी नहीं है।दोनों को एंबुलेंस के ड्राइवर ने पैतृक गांव वरोह में छोड़ दिया।इस दौरान एंबुलेंस के ड्रॉईवर ने उनसे कहा कि राकेश कुमार ने शराब पी हुई है। इसलिए इसे उठाना नहीं।जब शराब उतरेगी तो यह खुद्द जाग जाएगा।परन्तु जब डेढ़ घंटे के बाद घर के अन्य सदस्यों ने उसे जगाने की कोशिश कि तो वो मौत के आगोश में समा चुका था। परिवारजन उसे तत्काल राजा का तालाब के एक निजी अस्पताल में ले गए। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।भाई महेंद्र सिंह और राकेश की भाभी मीनू व अन्य ने राकेश कुमार की मौत पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि गुरदासपुर में जिस बेकरी में राकेश लगभग बीस वर्षों से कार्य करता था। उस बेकरी के मालिक को राकेश कुमार और मानसिक रूप से परेशान उसकी पत्नी को केवल एंबुलेंस के सहारे घर पर नहीं छोड़ना चाहिए था।जबकि मालिक या अन्य कोई जिम्मेवार व्यक्ति साथ में होना जरूरी था। वहीं एंबुलेंस के ड्राइवर का कहना कि राकेश कुमार ने शराब पी रखी है। उसे जगाना नहीं है।समझ से परे है। जबकि डेढ़ घंटे बाद राकेश कुमार को जब उन्होंने देखा। तो उसे मृत पाया।ऐसे में परिवारजनों ने संदेह जाहिर किया कि हो सकता है कि राकेश कुमार की किसी अन्य वजह से मौत पहले ही हो चुकी हो हो। और बेकरी मालिक ने इससे अपना पल्ला झाड़ा हो।परिवारजनों ने इस विषय में सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस विषय में पुलिस थाना रैहन के प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि जब राकेश कुमार और उसकी पत्नी को एंबुलेंस ने घर पर छोड़ा तो उसका बेटा ओर बेटी मौजूद थे।ड्राइवर ने कहा कि उसने शराब पी रखी है और होश में नहीं है। इसे अभी जगाना नहीं है। परन्तु थोड़ी देर बाद नजदीकी डाक्टर दिखाया। तो कहा कि इसकी मौत हो चुकी है।बिसरा रिपोर्ट 25 दिसंबर तक आएगी। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोट !

कोई टिप्पणी नहीं