महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में हुआ विश्व स्कॉट्स दिवस का आयोजन
महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में हुआ विश्व स्कॉट्स दिवस का आयोजन
नगरोटा सूरियां:- राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में विश्व स्कॉट्स दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन रोवर्स तथा रेंजर अधिकारी प्रोफेसर काकू राम मन्हास एवं नेहा चौधरी द्वारा किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री अरुण चंद्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वाणिज्य विभाग की प्रोफेसर डॉ. पुष्पा यादव ने बच्चों का मार्गदर्शन किया साथ ही इसकी उपयोगिता एवं महत्त्व को बताया। राज्य स्तरीय निपुण कैंप में प्रशिक्षित पांचों रेंजर्स ने अपने अनुभव साझा किए तथा अपने साथी छात्रों को भी इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्राचार्य श्री अरुण चंद्र ने विद्यार्थियों को इससे जुड़ने और समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप रोवर एंड रेंजर जैसी संस्थाओं से जुड़ कर समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में अग्रणी भूमिका निभा सकते है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं