मंत्री विक्रमादित्य सिंह को चंबा में काले झंडे दिखाने की कोशिश की
मंत्री विक्रमादित्य सिंह को चंबा में काले झंडे दिखाने की कोशिश की
चंबा:- लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह के चम्बा जिला के तीन दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा नेता व एस सी एस टी मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष जय सिंह ने उनके चम्बा मुख्यालय पहुंचने पर उन्हें काले झंडे दिखाने की कोशिश की लेकिन पुलिस द्वारा उनकी इस कोशिश को नाकामयाब कर दिया गया।
दरअसल हाल ही में हुई जल शक्ति विभाग में भर्तियों को लेकर पिछले कुछ दिनों से जय सिंह उन युवाओं के साथ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं जिन्हें उन भर्तियों में नियुक्त नहीं किया गया था। इसी को लेकर आज उन्होंने चंबा मुख्यालय के भरमौर चौक पर लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को काले झंडे दिखाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने और मौके पर आकर उन्हें यह सब करने से रोक लिया।
उन्होंने साफ तौर पर यह प्रशासन को चेताया है कि जब तक जल शक्ति विभाग में हुई नियुक्तियों को रद्द नहीं किया जाता है तब तक उनका संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं