ढुलार (बनीखेत) में ऑल्टो खाई में गिरी, बच्चे की मौत अन्य घायल
डलहौजी:- बनीखेत खेरी रोड पर ढूलार के पास एक ऑल्टो कार (JK 08P- 6770) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
वाहन में बच्चों समेत 6 लोग सवार थे। जिनका उपचार डलहौजी अस्पताल में चल रहा है व इस दुर्घटना में एक बच्चे की मृत्यु हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं