व्यक्ति को पति-पत्नी ने पीट कर पहुंचाया पीजीआई, इलाज दौरान हुई मौत
व्यक्ति को पति-पत्नी ने पीट कर पहुंचाया पीजीआई, इलाज दौरान हुई मौत
चाचा के साथ हुआ यह आपसी कहासुनी का मामला खूनी जंग में बदला जिस कारण चाचा घायल हुआ जिसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। हालात गम्भीर देखते हुए उसे नाहन रेफर कर दिया गया। परन्तु स्थिति में सुधार ना आता देख उसे पीजीआई रैफर किया गया परन्तु तकरीबन 23 दिन बाद व्यक्ति जीवन की जंग हार गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार 23 जनवरी 2025 को कलावती पत्नी भूरा राम निवासी गांव खारा डाकघर जामनीवाला, तहसील पावंटा साहिब जिला सिरमौर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 22 जनवरी को जब वह अपनी पशुशाला में मौजूद थी। तभी वहां उसके जेठ का लड़का सोमचंद और उसकी पत्नी नेहा आई और उसके साथ बहसबाजी करने लगे।कुछ देर बार कलावती का पति भूरा राम भी वहां पहुंच गया और सोमचंद और उसकी पत्नी नेहा ने उसके पति पर लात मुक्कों से हमला कर मारपीट की। इससे मेरा पति भूरा राम घायल हो गया। घायल भूरा राम को पहले सिविल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल करवाने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पांवटा साहिब से नाहन रेफर कर दिया।नाहन में भी पति की हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया था। कलावती की शिकायत पर पुलिस ने पति पत्नी के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी थी। लेकिन इस मामले में उस समय नया मोड आ गया जब अचानक भूरा राम की तबीयत बिगड़ गई और मारपीट में लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। अब पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोप में बीएनएस की धारा 103 को भी शामिल कर लिया है।
डीएसपी पांवटा साहिब मानेंद्र ठाकुर ने बताया कि मामले में नामजद आरोपी 34 वर्षीय सोमचंद और उसकी पत्नी 28 वर्षीय नेहा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में तफ्तीश जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं