दिनदहाड़े महिला के हाथ से लूट की घटना का खुलासा, आरोपी भेजा जेल - Smachar

Header Ads

Breaking News

दिनदहाड़े महिला के हाथ से लूट की घटना का खुलासा, आरोपी भेजा जेल

 दिनदहाड़े महिला के हाथ से लूट की घटना का खुलासा, आरोपी भेजा जेल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, पुलिस थाना चिलकाना की टीम ने अज्ञात लुटेरों द्वारा नगर के मेन बाजार से दिनदहाड़े एक महिला के हाथ से पंद्रह हजार रुपये नकदी छीने जाने की घटना का खुलासा करते हुए घटना के मुख्य फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उक्त घटना में शामिल दो अन्य आरोपी अभी तक भी पुलिस टीम की पहुंच से दूर हैं । जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है ।

बताते चलें कि विगत मंगलवार को पीड़ित महिला शब्बो पत्नी शमशाद निवासी मोहल्ला मज़हर हसन कस्बा व थाना चिलकाना बस स्टैंड स्थित एसबीआई बैंक में संचालित अपने बैंक खाते से 15000 रुपये निकालकर अपने हाथ मे लिए आ रही थी। तभी पँजाब नैशनल बैंक के निकट एक अज्ञात बदमाश महिला के हाथ से नकदी छीनकर अपने दूसरे साथी के पीछे बाईक पर बैठकर मौके से फरार हो गया था। पीड़ित महिला द्वारा थाना पर तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की शिनाख्त करने के लिए बैंक व बाज़ार में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए थे। थाना प्रभारी एएसपी विवेक तिवारी ने बताया था कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले का जल्द खुलासा कर आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

रविवार को घटना को  छ: दिन बीत जाने के बाद एएसपी विवेक तिवारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने घटना का खुलासा कर घटना को अंजाम देने वाले मुख्य फरार आरोपी रहमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम कलरी थाना सरसावा को सलीरी तिराहे से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक मोबाइल रीयल मी, 1500 रूपये व घटना में प्रयुक्त एक बाईक भी बरामद की गई है । पुलिस पूछताछ पर आरोपी ने बताया है कि वह और उसके दो साथी आशु पुत्र इखलाख व मनोज पुत्र सन्जू निवासी ग्राम कलरी थाना सरसावा चोरी एवं छीनौती की घटना करते रहते है। विगत 11 फरवरी को वह चिलकाना नगर मे एक महिला से 15000 रूपये छीनकर मोटर साइकिल से भाग गये थे। उन तीनो के हिस्से में 5000 - 5000 रूपये आये थे। जिसमे से 1500 रूपये उसके पास से बरामद हुये है व बाकी के रूपये उसने मौज मस्ती मे खर्च कर दिये है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कपिल देव, एसआई बिजेन्द्र सिह, पीयूष कुमार शिवाच, नरेश कुमार, हैड कांस्टेबल तरुण कुमार व कांस्टेबल अनुज राणा शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं