भरमाड़ में आजादी के 77 बर्ष बीत जाने के वाद आज भी सरकार की सुविधाओं से वंचित
आजादी के 77 बर्ष बीत जाने के वाद भी सरकार की सुविधाओं से वंचित
ज्वाली(राजेश कतनौरिया):- ज्वाली विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ के वार्ड नं 11 का निवासी आजादी के 77 बर्ष बीत जाने के वाद आज भी सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं जैसे नल , बिजली, गैस व शौचालय से से वंचित हैं।
प्रात जानकारी के अनुसार श्रवण कुमार (50) पुत्र ख्याली राम गांव भगवाल वार्ड नं० 11 ग्राम पंचायत भरमाड़ के निवासी नै बताया कि मैं इस समय गम्भीर बीमारी से जूझ रहा हूं। जो यह बीमारी काफी वर्षों से लगी हुई है। जिसके चलते मैं अब मेहनत मजदूरी भी नहीं कर सकता हूं।
मैंने लगभग 15 बर्ष पहले मकान का निर्माण शुरू किया था लेकिन मकान के काम चलते के दौरान मैं वीमार हो गया था। उसी दौरान मैंने एक कमरे व बैठक का लैंटर डाल पाया था। वाकी मक़ान की दीवारें आज भी खड़ी है। उस पर मैं आज दिन तक लैटर नहीं डाल सका। मेरे पास जो भी जमा पूंजी थी वो ख़तम हो गई है।
श्रवण कुमार ने बताया कि मैंने 6 सात बकरीयां पाल रखी है। उसी से मैं अपना गुजारा कर रहा हूं। मैं अकेला ही रहता हूं। बीमारी के चलते मैं दिहाड़ी भी नहीं लगा सकता। अब मुझे बीमारी ने बुरी तरह से घेर लिया है। मैंने पाई पाई जोड़ करके लगभग एक लाख रुपए ईकटठा किया था। वो भी पांच महीने में ही दवाई पर खर्च हो गया।
अव में बिल्कुल कंगाल हो गया हूं। अव तो कई वार रोटी भी नसीब नहीं होती। नमकीन और बिस्कुट खा करके ही सो जाता हूं। मैं एक कमरे में खुद रह रहा हूं और दूसरे साथ बाले कमरे में मैने बकरीयां पाल रखी है।
श्रवण कुमार ने बताया कि मुझे सरकार की ओर से कोई भी योजना का लाभ नहीं मिला है। जैसे नल, बिजली , गैस , शौचालय निर्माण जैसी कोई भी सुविधा नहीं है। लोगो के घरों में जाकर श्रवण कुमार को पानी भरने को मजबूर होना पड़ता है। कई वार लोग भी गुस्सा करते हैं।
उसने बताया कि मेरे घर से 100 मीटर दूर पूर्व प्रधान का घर है और लगभग 300 मीटर पूर्व उपप्रधान का घर है। इन्होंने भी मेरी कोई भी समस्या हल नहीं करवाई। श्रवण कुमार ने सरकार से मांग कि है कि सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं मुझे भी प्रदान की जाएं।
इस बारे पंचायत प्रधान सुशील कुमार से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं हो सकता। अगर ऐसा है तो दोनों विभागों के कार्यालयों में जाकर पता करूंगा कि अभी तक इसका मीटर और नल क्यों नहीं लगा। क्या कारण है, मैं खुद इसके घर जाऊंगा।
उपप्रधान रवि कुमार महंत से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल लगाने की योजना थी। सरकार ने इस योजना में करोड़ों रूपए खर्च किए हैं। इसके घर अभी तक नल क्यों नहीं लगा विभाग से वात की जायेगी और बिजली का मीटर लगवाने की भी कोशिश करेंगे।
युवा कांग्रेस नेता व भरमाड़ वीडीसी सदस्य कैलाश भारती से इस मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे इस बारे आपके माध्यम से जानकारी मिली है। और इसकी दोनों समस्याओं को हर हाल में हल करने की कोशिश करूंगा।
जव इस बारे जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता निर्मल सिंह से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल लगाने की योजना थी। इसके घर नल अभी तक क्यों नहीं लगा। अपने विभागीय कर्मचारियों से जानकारी हासिल करूंगा। नल ना लगने का क्या कारण है। श्रवण कुमार के घर जल्द ही नल लगवा दिया जायेगा। मुझे इस बारे मिडिया के माध्यम से जानकारी मिली है।
जब इस बारे बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि भरमाड़ क्षेत्र में श्रवण कुमार के घर बिजली ना होने की जानकारी मुझे आपके माध्यम से मिली है। मामला मेरे ध्यान में आया है। मैं इस समस्या को जितनी जल्द हो सके हल करवाने की कोशिश करूंगा। ताकि श्रवण कुमार के घर अंधेरे की जगह जल्द ही रोशनी दिखेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं