पंचरूखी बाजार कमेटी की बैठक मुख्य सलाहकार मिलाप चंद भूरिया की अध्यक्षता में संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

पंचरूखी बाजार कमेटी की बैठक मुख्य सलाहकार मिलाप चंद भूरिया की अध्यक्षता में संपन्न

पंचरूखी बाजार कमेटी की बैठक मुख्य सलाहकार मिलाप चंद भूरिया की अध्यक्षता में संपन्न

पंचरुखी समाचार

पंचरुखी(ब्यूरो):-   पंचरूखी बाजार कमेटी की बैठक शनिवार को मुख्य सलाहकार मिलाप चंद भूरिया की अध्यक्षता में की गई। बैठक में एक व्यक्ति द्वारा पंचरूखी बाजार कमेटी के चुनाव करवाने बारे अखबारों में खबर छपवाने का खंडन किया। 

पंचरूखी बाजार कमेटी के सदस्यों ने कहा कि पंचरूखी बाजार कमेटी का चुनाव 2027 में होना निश्चित है उससे पहले किसी एक व्यक्ति विशेष जो कि बाजार कमेटी का सदस्य भी नही है। उसके कहने से पर चुनाव सम्भव नहीं है। 

भूरिया ने कहा कि बाजार कमेटी के सदस्यों को बिना बताए अपना रजिस्टर ले कर बाजार में चुनाव करवाने को लेकर भ्रम फैलाने का हम विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा बाजार कमेटी के सभी पदाधिकारी अच्छ काम कर रहे हैं हम सब इनकी कार्यप्रणाली से संतुष्ट है। 

उन्होंने कहा कि पंचरूखी बाजार के सभी व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि अभी पंचरूखी बाजार कमेटी के चुनाव नहीं होंगे। 

इस मौके पर प्रधान चैन सिंह, उप प्रधान राजिंदर कुमार, उप प्रधान अनिल चौधरी,उप प्रधान संजीव कुमार, सचिव सुशील कुमार, मीडिया सलाहकार कुशल कुमार, सदस्य महिंद्र सिंह, संजीव कुमार, रमेश चंद, व बहुत सारे लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं