दूसरे दिन 10 जुलाई को भी विकास खंड अधिकारी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की उड़ाई धज्जियाँ - Smachar

Header Ads

Breaking News

दूसरे दिन 10 जुलाई को भी विकास खंड अधिकारी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की उड़ाई धज्जियाँ

दूसरे दिन 10 जुलाई को भी विकास खंड अधिकारी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की उड़ाई धज्जियाँ, मंत्री के आदेशों को अदालत के ऊपर माना : संजय महाजन


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

आज दूसरे दिन भी विकास खंड कार्यालय नगरोटा सुरियाँ के सभी कमरों पर ताले लटके रहे, हालांकि इसकी सूचना पिछले कल सचिव ग्रामीण विकास विभाग, जिलाधीश काँगड़ा, निदेशक ग्रामीण विकास विभाग तथा स्थानीय पुलिस चोंकि नगरोटा सुरियाँ को दे दी गई थी, संघर्ष समिति के सयोंजक संजय महाजन ने बताया की अभी तक चुनाव से संवधित फाईले तथा पूरी की पूरी चुनाव सामग्री, कम्प्यूटर, प्रिंटर, आधे से ज्यादा फर्नीचर, लगभग दो ट्रक सामान नगरोटा सुरियाँ कार्यालय में पड़ा है, महाजन ने कहा की क्यूंकि अब अधिसूचना पर स्टे है तो अब यह सामान ज़ब तक अदालत का निर्णय नहीं आ जाता इसको कोई भी अधिकारी या कर्मचारी यहाँ से चोरी से उठाने का प्रयास या दू:साहस न करे, इस विकास खंड पर संघर्ष समिति सदस्यों की 24 घंटे नजर रहेगी, उधर धीरज अत्तरी, जसवंत सिंह तथा गुरचरण बेदी ने प्रशासन तथा पुलिस से अपील की है की है की ज़ब तक माननीय न्यायलय का अंतिम फैसला नहीं आ जाता तब तक इस सामान को कोई भी शरारती तत्व इसको नुकसान न पहुंचाए और न ही इसे यहाँ से ज्वाली शिफ्ट करने की कोशिश करे, यदि कोई भी इस सामान से छेड़ छाड़ करेगा तो इस सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी, इस मोके पर स्पेल के उप प्रधान विक्रम चावला, वार्ड पंच पंकज कुमार, अंशुल शर्मा, जोगिंदर सिंह, कुलभूषण शर्मा, उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं