निरंकारी सतसंग भबन में 12 जुलाई को लगेगा रक्तदान शिविर - Smachar

Header Ads

Breaking News

निरंकारी सतसंग भबन में 12 जुलाई को लगेगा रक्तदान शिविर

 निरंकारी सतसंग भबन में 12 जुलाई को लगेगा रक्तदान शिविर,

ब्राच फतेहपुर मुखी ने दी जानकारी


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

आपको बता दें अनाज मंडी फतेहपुर के समीप स्थित निरंकारी सतसंग भबन में आगामी 12 जुलाई को संत निरकारी (दिल्ली ) की तरफ से रक्तदान शिबिर का आयोजन करबाया जा रहा है.

इसी बिषय पर जानकारी देते हुए निरंकारी ब्रांच फतेहपुर मुखी बीना देवी ने बताया रक्तदान शिविर दौरान RPGMC से डॉक्टरों की टीम. रक्त एकत्रित करने पहुंचेगी.

उन्होने क्षेत्र के रक्तबीरों से भी रक्तदान शिविर में पहुंच कर रक्तदान करने की अपील की है.

कहा आपने रक्त की एक बूंद किसी अनजान की जिंदगी बचा सकती है.

इसलिए रक्तदान करने का अबसर हाथ से न जाने दें.

कोई टिप्पणी नहीं