मनाली में पर्यटकों की आमद दिन प्रतिदिन कम
मनाली में पर्यटकों की आमद दिन प्रतिदिन कम
पर्यटन की मंडी पर पड़ा आपदा का असर ।
मनाली : ओम बौद्ध /
कुल्लू मनाली में साफ और सुहावना मौसम होने के बावजूद पर्यटकों की कमी महसूस हो रही है l गत दिनों बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं का सीधा असर मनाली के पर्यटन पर भी साफ देखने को दिखाई दे रहा है। मनाली में जून के आखिरी सप्ताह जहां प्रतिदिन लगभग ढाई से तीन हजार पर्यटक वाहन मनाली पहुंच रहे थे वहीं आपदा के बाद अब यह आंकड़ा तीन सौ से चार सौ के बीच सिमट कर रह गया है। होटलों की आक्यूपेंसी 80 प्रतिशत से सीधे 20 प्रतिशत पर पहुंच गई है। हालांकि मनाली में सड़क , बिजली , पानी सभी सुचारू है । ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए यहां की वादियां और पहाड़ी ट्रैकिंग रूट्स भी सभी सुरक्षित हैं लेकिन फिर भी पर्यटक मनाली नहीं आना चाह रहे हैं। पर्यटकों की आमद कम हो जाने का सीधा असर यहां के पर्यटन व्यवसायियों की आर्थिकी पर पड़ा है। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार इस वर्ष का पर्यटन सीजन एक महीने में ही सिमट कर रह गया । जिससे होटल व्यवसायियों के साथ अन्य व्यवसायियों को बैंकों से लिए भारी भरकम ऋण की किस्त अदायगी भी अब मुश्किल दिखाई दे रही है। पर्यटन कारोबारी और होटलियर एसोसिशन मनाली के निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश ठाकुर का कहना है कि काफी हद तक पर्यटन व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने में सोशल मीडिया द्वारा फैलाई जा रही गलत और झूठी सूचनाओं का भी बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने सरकार से यह मांग की है कि इस तरह के लोगों पर अंकुश लगाया जाए और झूठी सूचनाएं फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया बिना किसी सबूत के गलत खबरें अपलोड कर लोगों को भ्रम में डाल देते हैं l
कोई टिप्पणी नहीं