लाहौल स्पीति पुलिस ने गश्त के दौरान 235 पेटी अवैध शराब और 250 सीमेंट बैग के साथ धरा सर्चू के ट्रक ।
लाहौल स्पीति पुलिस ने गश्त के दौरान 235 पेटी अवैध शराब और 250 सीमेंट बैग के साथ धरा सर्चू के ट्रक ।
केलांग : ओम बौद्ध /
वीरवार को जिला लाहौल एवं स्पीति पुलिस ने सर्चू चेक पोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। यह कार्रवाई नियमित गश्त और ट्रैफिक चेकिंग के दौरान की गई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक नंबर ( HP24E-2740), जो मंडी से लेह की ओर जा रहा है, में अवैध रूप से शराब छिपाकर ले जाई जा रही है। सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए प्रभारी थाना केलांग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रक को रात लगभग 7:30 बजे रोका। चालक की पहचान देवेंद्र पुत्र कृपाल सिंह, निवासी गांव बगा, डा. सियांज, तह. चच्योट, जिला मंडी, उम्र 36 वर्ष, के रूप में की गई।
ट्रक की स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में तलाशी ली गई, जिसमें से 235 पेटियां विदेशी शराब (मार्का XXX रम) बरामद की गईं, जिनमें प्रत्येक पेटी में 750 मि.ली. की 12 बोतलें थीं। इसके साथ ही ट्रक से 250 बैग सीमेंट (ACC सुरक्षा ब्रांड) भी पाए गए। चालक द्वारा शराब के परिवहन संबंधी कोई वैध परमिट/लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया, जो कि हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 की धारा 39(1)(a) के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। इस आधार पर एफआईआर संख्या 36/25 दिनांक 10.07.2025 को दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं ट्रक, शराब व सीमेंट को जब्त कर सीज कर लिया गया है।
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि शराब को सीमेंट की आड़ में छिपाकर ले जाया जा रहा था, और इसका उद्देश्य राज्य की सीमा पार वितरण करना था। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि इस तस्करी के पीछे सक्रिय किसी संभावित अंतर्राज्यीय नेटवर्क का भी खुलासा हो सके।
जिला लाहौल एवं स्पीति पुलिस द्वारा मनाली–लेह मार्ग जैसे संवेदनशील और सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने हेतु निरंतर निगरानी, गश्त एवं औचक जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। भविष्य में भी इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं