21 वर्षीय तीन युवकों से देहरा पुलिस ने चरस की बरामद
21 वर्षीय तीन युवकों से देहरा पुलिस ने चरस की बरामद
पुलिस जिला देहरा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दिनांक 05/07/25 को पुलिस थाना ज्वालामुखी द्वारा यातायात चैकिंग के दौरान गाड़ी नम्बर IIP36Е 8912 BALERO PICKUP में सवार1. आर्यन शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी ग्राम रतयाल डाकघर सियोरपाई तह० ज्वालामुखी उम्र 21 साल
2. लक्की चौधरी पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम अंब उचाड़ डाकघर व तहसील ज्वालामुखी उम्र 21 साल
3. राहुल चौधरी पुत्र राशपाल सिह निवासी गांव घरकड़ी डाकखाना व तहसील ज्वालामुखी उम्र 21 साल से 120 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिस पर कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करके ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जो उपरोक्त अभियोग मे आगामी पुलिस कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है। भविष्य मे भी जिला पुलिस देहरा का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। जिला पुलिस देहरा जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।
कोई टिप्पणी नहीं