रिवालसर झील आरती के 4 वर्ष पूरा होने पर किया भव्य कार्यक्रम,तीनों धर्मों के लोगों ने उतारी झील की आरती
रिवालसर झील आरती के 4 वर्ष पूरा होने पर किया भव्य कार्यक्रम,तीनों धर्मों के लोगों ने उतारी झील की आरती
मंडी : अजय सूर्या /
रिवालसर झील की आरती को करते हुए चार साल पुरा होने पर रिवालसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संध्याकालीन समय पर झील की आरती उतारी।चार सालों से हर शाम पवित्र घाट पर संध्या आरती का आयोजन किया जाता है।आरती में हिंदू,सिख और बौद्ध धर्म के लोग शामिल होते हैं, जो सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का एक अनूठा उदाहरण पेश करते हैं।बता दें यहां तीन धर्मों का संगम होता है हिंदू, सिख और बौद्ध। स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल है। नैणा देवी सीमति प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि इस बार आरती के आयोजन में लोगों ने भक्ति और उत्साह से भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान शिवलिंग की स्थापना की गई जिसे नंदेश्वर नंदी के नाम से जाना जाएगा। वहीं भक्तों के लिए आयोजकों ने भंडारे प्रसाद का भी आयोजन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं