खटियाड़ में पकड़े गए चिट्टा तस्करों की एक साथी चढ़ी पुलिस के हत्थे,
खटियाड़ में पकड़े गए चिट्टा तस्करों की एक साथी चढ़ी पुलिस के हत्थे,
की गईं गिरफ्तार
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
आपको बता दें घर 23 जुलाई को फतेहपुर के खटियाड़ में मिंता निबासी दो युवा चिट्टा तस्कर पुलिस के हाथ लगे थे.
जिनसे जब पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गईं तो उन्होने एक महिला साथी का नाम पुलिस को बताया जिस पर पुलिस ने उनकी महिला साथी को उसी के घर के गिरफ्तार कर लिया है
इसी बिषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेसरिलीज के माध्यम से शुक्रवार करीब साढे ग्यारह बजे मिली जानकारी अनुसार पकड़ी गईं महिला की पहचान परमजीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह गाँव हमीरा,डाकघर सुभानपुर जिला कपूरथला पंजाब के रूप में हुई है.
बताया पुलिस ने बढ़े हि सुनियोजित ढंग से उक्त महिला को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
कोई टिप्पणी नहीं