गुलेर में 69 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
गुलेर में 69 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
हर वर्ष की भांति इस बार भी गूलेर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें नौजवान रक्त वीरों ने बढ़ चढ़कर बड़े उत्साह के साथ स्बेशा से रक्तदान किया। इस मौके पर समाजसेवी एडवोकेट शिवेन्द्र सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि युवा शक्ति संगठन द्वारा सनराइज रेस्टोरेंट नज़दीक रेलवे स्टेशन गुलेर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 69 रक्तवीरों ने रक्तदान किया और ब्लड लेने के लिए काँगड़ा से बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट की विशेष टीम आई थी। रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरों को फल, जूस, दूध दिया गया,साथ ही सभी को इस महान कार्य के लिए सर्टिफिकेट और उपहार देखकर सम्मानित भी किया गया।
शिवेन्द्र सैनी ने कहा कि देश हित और समाज के लिए युवा शक्ति संगठन लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन और मानव हित के लिए कार्य करती रहेगी।
इस मौके पर युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ता शिवेंद्र,प्रिंस,अभिषेक,करंदीप,अखिल,हर्ष,हितेश,कृष आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं