फतेहपुर के 6 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र बने मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र,
फतेहपुर के 6 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र बने मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र,
चार में भरे जा रहे हेल्पर
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
आपको बता दें बाल बिकास परियोजना बिभाग खंड फतेहपुर के तहत पड़ते 6 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र को सरकार द्वारा मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र बना दिया गया.है.
इसी बिषय पर शुक्रवार दोपहर बाद करीब एक बजे जानकारी देते हुए सीडीपीओ अरविन्द गुलेरिया ने बताया हाल हि में सरकार द्वारा मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है.
जिस दौरान फतेहपुर के 6 मिनी आँगनबाड़ी केंद्र भी मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र बने है.
जिनमे उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते चार आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिभाग द्वारा हेल्पर के पद भरे जा रहे हैं.
बताया पंचायत मच्छोट के आँगनवाड़ी केंद्र जमलूही, पंचायत सुनहारा के आंगनबाड़ी केंद्र मोहाड़, पंचायत ठेहड़ के आंगनबाड़ी केंद्र सुकराल और पंचायत नंगल के आंगनबाड़ी केंद्र बदाल में हेल्पर की नियुक्ति की जा रही.
जिसके लिए महिला आबेदक 10 अगस्त तक आबेदन कर सकती है.
बताया आबेदक उसी आंगनबाड़ी क्षेत्र से सबंधित होनी चाहिए तो वहीं आबेदक कम से कम दस जमा दो कक्षा पास हो.
इसी के अतिरिक्त आबेदक के परिवार की सालाना आय 50 हजार रु से अधिक न हो.
बताया आबेदक की उम्र 18 से 35 बर्ष के बीच होनी चाहिए.
वहीं आबेदक किसी भी कार्यदिबस में फतेहपुर स्थित कार्यलय पहुंच आबेदन कर सकती है.
कोई टिप्पणी नहीं